पूर्णिया, जून 23 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला खेल संघ की एक बैठक संघ कार्यालय स्थित डीएसए मैदान में हुई। अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष गौतम वर्मा ने की। सर्वप्रथम सभी संघ के पदाधिकारी का स्वागत किया गया। उसके बाद कई बिंदुओं पर चर्चा कर उसके निष्पादन पर फोकस डाला गया। बैठक में नए जिला पदाधिकारी के द्वारा मैदान का निरीक्षण और उसके जीर्णोद्वार की पहल का स्वागत किया गया। बैठक में संघ के एक शिष्टमंडल द्वारा ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया। 29 अगस्त खेल दिवस के अवसर पर राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व कर जिले का मान सम्मान बढ़ाने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में खेल संघ के बैंक अकाउंट खोलने के लिए संबंधित पदाधिकारी को कहा गया है। संघ के कोषाध्यक्ष और एथलेटिक्स संघ के सचिव ने पूर्व में राज्य स्तरीय प्रत...