रामगढ़, मई 3 -- केदला, निज प्रतिनिधि। मांडू प्रखंड के लइयो पंचायत में स्थित लुगु बाबा खेल मैदान का शनिवार को जिला खेल पदाधिकारी मार्कस हेंम्ब्रम ने निरीक्षण किया। मौके पर उपस्थित लइयो उतरी पंचायत के मुखिया सुरेश उर्फ मदन महतो ने कहा कि मांडू के विधायक निर्मल उर्फ तिवारी महतो से क्षेत्र के ग्रामीणों ने दो महत्वपूर्ण कार्य कराने की बात कही थी। एक लइयो गांव आने वाला मुख्य मार्ग का निर्माण और दूसरा लुगु बाबा ग्राउंड में सटेडियम का निर्माण। विधायक ने रोड का निर्माण करा दिया है और अब स्टेडियम का निर्माण होना बाकी है। स्टेडियम निर्माण के लिए विधायक के अनुशंसा पर जिला से लुगु बाबा ग्राउंड का निरीक्षण करने पदाधिकारी आए हैं। वहीं मौके पर उपस्थित जिला खेल पदाधिकारी मार्कस हेंम्ब्रम ने कहा कि अभी मुझे स्थल निरीक्षण कर उसका रिपोर्ट उपायुक्त महोदय को द...