भागलपुर, जून 25 -- प्रखंड के इंटर स्तरीय लक्ष्मी नारायण उच्च विद्यालय मलिकपुर और उच्च माध्यमिक विद्यालय खवासपुर में निर्मित आउटडोर स्टेडिम का निरीक्षण जिला खेल पदाधिकारी जयनारायण कुमार ने किया। उन्होंने लक्ष्मी नारायण खेल मैदान में बन रहे बास्केटबॉल कोर्ट, बैडमिंटन कोर्ट आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि बास्केटबॉल और बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। जल्द ही इस पर पेंट का कार्य किया जाएगा। निरीक्षण में उनके साथ में खेल प्रशिक्षक सर्वोत्तम कुमार शर्मा, सुनील कुमार आदि भी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...