देवघर, दिसम्बर 15 -- देवघर,प्रतिनिधि। जिला खुदरा दुकानदार संघ देवघर का चुनाव कार्यक्रम रविवार को बंपास टाऊन के बैजू वाटिका परिसर में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। सर्वप्रथम जिन 24 उम्मीदवारों ने नामांकन प्रपत्र भरकर आवेदन दिया था, उन्हें सर्वसम्मिति से कार्यसमिति सदस्य के रूप में चुना गया। ये 24 सदस्य सहित 11 अन्य सदस्यों को मनोनीत कर कुल 35 सदस्यों की कार्यसमिति बनाई गई। उसके बाद 15 दिनों के अंदर नई कार्यसमिति की अपनी पहली बैठक में एक अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष, एक सचिव, दो सहसचिव, एक कोषाध्यक्ष, एक मीडिया प्रभारी और एक कार्यालय प्रमुख बनाकर उसकी घोषणा की जाएगी। यह समिति 3 वर्षों तक काम करेगी। इस दौरान मंच संचालन संजय वर्णवाल ने किया। इसके साथ ही जो 24 सदस्य देवघर के अलग-अलग क्षेत्र से चुनकर आए हैं उनमें कमल किशोर हमीरवासिया, रविंद्र कुमार, मुकेश ...