रांची, फरवरी 11 -- खूंटी, संवाददाता। जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार ने शनिवार को मुरहू के बिचना, तोरपा के अंगराबाड़ी, डोडमा, तोरपा हिल चौक स्थित विभिन्न मिठाई दुकान, होटल एवं किराना दुकानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुंडा होटल, बिचना के संचालक के पास फुड लाईसेंस नहीं पाया गया। मघुवन लाईन होटल के किचेन स्टॉफ एप्रन एवं गलब्स पहने नहीं थे। किचेन में डस्टबीन और एयर एक्जास्ट सिस्टम नहीं थे। खिड़की जाली रहित पाई गई। अंगराबाड़ी स्थित संदीप होटल का फूड लाईसेंस नहीं था। रसोईघर में हाइड्रो नामक केमिकल मिला जिसे चासनी को साफ करने में उपयोग किया जाता है। यह स्वास्थ्य के लिए नुकसानदेह होता है। उक्त केमिकल का उपयोग नहीं करने की सख्त हिदायत दी गई।जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने औचक निरीक्षण में पाया कि अंगराबाड़ी स्थित अनील होटल का फु...