अलीगढ़, जुलाई 23 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जिला खनिज फाउंडेशन (डीएमएफ) की निधि कहां-कहां खर्च की गई। उत्तरप्रदेश में इसका रिकार्ड जुटाया जा रहा है। केन्द्रीय खनन मंत्रालय ने प्रदेश के सभी जिलों से इस संबंध में जानकारी मांगी है। जिले में भी विभागीय अधिकारी भी इस संबंध में रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं। डीएमएफ का गठन खान और खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम, 1957 में संशोधन करके 2015 में किया गया था। यह अधिनियम खनन से प्रभावित जिलों में गैर-लाभकारी निकायों के रूप में ट्रस्टों की स्थापना का प्रावधान करता है, जिन्हें डीएमएफ कहा जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य खनन से प्रभावित लोगों और क्षेत्रों के जीवन में सुधार करना है। यह उच्च प्राथमिकता वाले क्षेत्रों जैसे पेयजल आपूर्ति, पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य देखभाल और शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करता है। डीएमए...