सिमडेगा, मई 26 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय सभागार में जिला खनिज फाउंडेशन न्यास समिति की बैठक की। बैठक में खनन प्रभावित क्षेत्रों की शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु विभिन्न विभागों से प्राप्त प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा की गई। मौके पर डीईओ ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय में जनरेटर, पंखा, बर्तन एवं अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने हेतु प्रस्ताव रखा गया। समिति ने सर्वसम्मति से विद्यालय की सभी समस्याओं के समाधान हेतु प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की। साथ ही विद्यालय में पेवर ब्लॉक लगाने, पीसीसी रोड का निर्माण, गढ़वाल निर्माण तथा सुरक्षा की दृष्टि से बाउंड्री वॉल को ऊंचा करने के प्रस्तावों को भी स्वीकृति दी गई। इसके अतिरिक्त कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों...