आदित्यपुर, जुलाई 3 -- चांडिल। जिला खनन विभाग ने ईचागढ़ के पातकुम में छापेमारी कर अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। खनन इंस्पेक्टर समीर ओझा के नेतृत्व में खनन विभाग ने गुरुवार को छापेमारी कर ईचागढ़ के पातकुम में अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर को जब्त कर किया। इधर, खनन विभाग की टीम को देखकर चालक ट्रैक्टर को छोड़कर भागने में सफल रहा। इसके अलावे खनन विभाग की टीम ने कई जगहों पर लौह अयस्क लदे वाहनों की कागजातों की जांच की। खनन इंस्पेक्टर ने बताया कि अवैध बालू के खनन और परिवहन के खिलाफ छापेमारी लगातार जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...