अंबेडकर नगर, जून 3 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अनुपम शुक्ल की अध्यक्षता में हुई। समीक्षा में क्षय रोग अभियान का योजनबद्ध तरीक से संचालन न करने, जांच का कोई लक्ष्य निर्धारित न करने एवं जिम्मेदारी को समयबद्ध निर्वहन न करने पर जिला क्षय रोग अधिकारी से स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि जिले में कुल 852 ग्राम पंचायतों में 3700 क्षयरोगी हैं। 47 ग्राम पंचायत टीवी रोग मुक्त हैं। 3507 टीवी रोगियों को गोद लिया गया है। विगत माह 172 टीवी रोगियों को पोषण पोटली तथा 350 टीवी रोगियों को डीवीटी से पैसा उनके खाते में न उपलब्ध कराए जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा सभी मरीजों को समय से पोषण पोटली व पैसा उनके ...