बोकारो, नवम्बर 24 -- गोमिया। बोकारो जिला क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का सफल आयोजन पिलपिलो में किया गया। प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले चयनित खिलाड़ियों को आगामी राज्य स्तरीय क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में भाग लेने का मौका मिलेगा, जिसका आयोजन 7 दिसंबर को लातेहार जिला के महुआटांड़ में किया जाएगा। प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय धाविका आशा किरण बारला रहीं, जिन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से महिलाओं की 10 किलोमीटर दौड़ में स्वर्ण पदक हासिल किया। उनके प्रदर्शन ने प्रतियोगिता में ऊर्जा और उत्साह का संचार किया। आयोजन के दौरान जिले के सभी तकनीकी पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें विजय भाटिया, गंगाधर यादव, उमेश लोहार, ...