नैनीताल, नवम्बर 26 -- नैनीताल। डीएसए मैदान में प्रस्तावित बॉक्सिंग रिंग को लेकर बुधवार को जिला क्रीड़ा अधिकारी निर्मला पंत ने जल संस्थान और कार्यदायी संस्था आरडब्ल्यूडी के साथ निरीक्षण किया। बताया कि पूर्व में रिंग के निर्माण का कार्य किया जा रहा था, लेकिन जेसीबी से पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। इसको ध्यान में रखते हुए जल संस्थान के साथ वार्ता की गई है। जल संस्थान ने नापजोख करने के बाद रिंग निर्माण कार्य की रूपरेखा तय की जाएगी। पैवेलियन भवन को खाली करने और खेल विभाग को कमरे उपलब्ध कराने को डीएसए के पदाधिकारियों से बात की जानी थी, पर बातचीत नहीं हो सकी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...