बक्सर, अगस्त 29 -- युवा के लिए ----- 'एकल नामांकन' चुनाव पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से प्रमाण-पत्र प्रदान किया जिला क्रिकेट संघ के सत्र 2025-28 के लिए चुनाव सम्पन्न फोटो संख्या- 23, कैप्सन- शुक्रवार को बक्सर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष बनने के बाद प्रमाण पत्र दिखाती वर्षा पांडेय, विकास ओझा, इंजनीनियर मनोज सिंह व अन्य। बक्सर, निज संवाददाता। शहर के कोईरपुरवा स्थित सिटी पैलेस में शुक्रवार को जिला क्रिकेट संघ का चुनाव हुआ। इस दौरान वार्षिक आम-सभा और सत्र-2025-28 के लिए सभी पदाधिकारियों का चुनाव संपन्न हुआ। इसके लिए नियुक्त निर्वाचन पदाधिकारी अधिवक्ता सत्यप्रकाश राय व बिहार क्रिकेट संघ द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक मनोज कुमार सिंह इंजीनियर की मौजूदगी में 'एकल नामांकन' के आधार पर वर्षा पांडेय को अध्यक्ष, विकास रंजन ओझा को उपाध्यक्ष, आनंद कुमार सिंह क...