लखीसराय, जुलाई 30 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के नया बाजार स्थित निजी होटल के सभागार में मंगलवार को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में बैठक का आयोजन कर जिला क्रिकेट संघ का पुनर्गठन किया गया। जिला क्रिकेट एसोसिएशन सत्र 2025 -26 कार्यकाल के लिए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के वीरेंद्र कुमार पर्यवेक्षक के अध्यक्षता में चुनाव संपन्न कराया गया। पांच पद के लिए हुए चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, सचिव व संयुक्त सचिव सभी पद के लिए एक-एक अभ्यर्थी ने ही नामांकन कराया। इसलिए सभी प्रत्याशी को विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। चुनाव पर्यवेक्षक वीरेंद्र कुमार ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए आदर्श कुमार सोनी, उपाध्यक्ष के लिए प्रेम कुमार, सचिव के लिए गौतम कुमार, संयुक्त सचिव के लिए राकेश कुमार एवं कोषाध्यक्ष के लिए प्रेम सागर कुमार को निर...