दुमका, अगस्त 28 -- दुमका, प्रतिनिधि जिला क्रिकेट संघ की एक बैठक ए टीम क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार को संघ के अध्यक्ष संजय तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जिला क्रिकेट संघ का चुनाव अविलंब कराने पर चर्चा की गई। सदस्यों ने संघ का चुनाव एक माह के अंदर कराने पर सहमति जताई साथ ही चुनाव के लिए पूर्व क्रिकेटर सह अधिवक्ता विद्यापति झा तथा रविकांत झा को चुनाव पदाधिकारी बनाने का निर्णय लिया गया l सभी सदस्यों ने एकमत से सदस्यता अभियान चलाने पर भी जोर देते हुए कहा कि जल्द से जल्द सदस्यता अभियान चलाकर एक माह के अंदर चुनाव प्रक्रिया पूरी कर ली जाए ताकि आने वाले क्रिकेट सीजन में टूर्नामेंट तथा खिलाड़ियों को झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित होने वाले विभिन्न टूर्नामेंट में भाग लेने में कोई परेशानी ना हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...