मुजफ्फरपुर, फरवरी 1 -- मुजफ्फरपुर। भारती क्लब की टीम ने नौवीं बार जिला क्रिकेट लीग का खिताब जीत लिया। भारती क्लब की टीम सुपर लीग में तीन मैच जीतकर छह अंकों के साथ शीर्ष पर रही। शनिवार को न्यू पुलिस लाइन खेल मैदान पर खेले गये सुपर लीग के अंतिम मैच में भारती क्लब ने गायत्री क्रिकेट क्लब को 94 रनों से हराया। रनरअप का खिताब बबलू इलेवन की टीम ने जीता। बबलू इलेवन की टीम ने दो मैच जीतकर चार अंक हासिल किये। भारती क्लब ने टॉस जीतकर 25 ओवरों में पांच विकेट खोकर 249 रन बनाए। कप्तान विशाल राज ने 49 गेंदों में शानदार 102 रनों की पारी खेली, जिसमें छह छक्के एवं 12 चौके लगाए। कुणाल ने एक छक्के एवं 12 चौकों की मदद से 74 रनों की पारी खेली। रवि ने 22 एवं आदित्य ने 15 रन बनाये। जवाब में गायत्री क्रिकेट क्लब की टीम 25 ओवर में 155 रन ही बना सकी। विशाल ने 34, म...