पूर्णिया, नवम्बर 20 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। स्थानीय डीएसए मैदान में 45 वां जिला क्रिकेट लीग का उद्घाटन डीएसए के अध्यक्ष गौतम वर्मा एवं एथलेटिक संघ के अध्यक्ष एम एच रहमान के द्वारा फीता काटकर किया गया। इस जिला लीग में सीनियर डिवीजन में 14 टीम एवं जूनियर डिवीजन मे 09 टीम एवं सब जूनियर डिवीजन में 05 टीम हिस्सा ले रही है। गुरुवार को शुरु हुए जिला लीग के मैच में सीनियर डिवीजन का जिला क्रिकेट कोचिंग कैंप ए और मधुबनी विजार्ड के बीच खेला गया। जिसमें पूर्णिया जिला क्रिकेट कोचिंग कैंप ए के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पूर्णिया जिला क्रिकेट कोचिंग कैंप ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 6 विकेट पर 220 रन बनाए, जिसमें सक्षम सिंह ने 22 रन, आकिब राजा ने 60 रन, नितिन कुमार बिट्ट ने 71 रन एवं नीतीश कुमार ने 40 र...