खगडि़या, नवम्बर 25 -- खगड़िया । नगर संवाददाता खगड़िया जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला क्रिकेट लीग सुपर डिवीज़न ग्रुप का पहला मुकाबला मंगलवार को शहर के जेएनकेटी स्टेडियम में खेला गया। जिसमें लर्निंग क्रिकेट एकेडमी खगड़िया जूनियर टीम और डायमंड क्रिकेट क्लब, गोगरी के बीच 35 ओवर क ा मैच खेला गया। इधर डायमंड क्रिकेट क्लब, गोगरी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया। लर्निंग क्रिकेट एकेडमी खगड़िया जूनियर टीम महज 17. 5 ओवर में सभी विकेट खोकर सिर्फ 50 रन पर ही सिमट गई। लक्ष्य का पीछा करते हुए डायमंड क्रिकेट क्लब गोगरी की टीम ने 9 ओवर में एक विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सह परबत्ता विधायक बाबूलाल शौर्य ने किया। इस दौरान श्री हाटकेश फाउंडेशन बिहार के संयोजक डा प्रेम कुमार, लर्निंग क्रिकेट ए...