उन्नाव, जून 22 -- उन्नाव। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महामंत्री पीके मिश्र ने बताया कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अंतर्गत सत्र 2025-26 हेतु जनपदीय ट्रायल में चयनित अंडर-23 एवं सीनियर वर्ग के खिलाडियों की सूची जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा जारी कर दी गई है। अंडर-23 में चयनित खिलाडियों की सूची में अंश पटेल, नवरतन कुमार आयुष, निखिल कन्नौजिया,प्रियांशु रावत, ऐश्वर्य सिंह,देवाशीष श्रीवास्तव,रितेश कुमार, ऋषभ यादव, आयुष जयशवाल, वीरेंद्र सिंह,अभिषेक वर्मा,लोकेश,संदीप यादव,सोनू कुमार(गेंदबाज), अनमोल पांडेय को शामिल किया गया है इसके अलावा सोनू कुमार(बल्लेबाज), उज्जवल चौधरी, एवं शिव राठौर को स्टैंडबाई में रखा गया है तथा सीनियर पुरुष वर्ग में चयनित खिलाडियों में, निखिल कन्नौजिया, अनमोल पांडेय, ऋषभ यादव, प्रखर यादव , व आशीष सिंह को जगह दी गई है।

हि...