बोकारो, मई 7 -- बोकारो, प्रतिनिधि। बोकारो जिला क्रिकेट संघ के सत्र 2025 -29 के लिए वार्षिक चुनाव मंगलवार को संपन्न हो गया। इस संबंध में चुनाव पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने मंगलवार को निर्विरोध चुने गए सभी 15 पदाधिकारियों के नाम की औपचारिक घोषणा कर दी गयी। चुने गए संघ के नए पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, सचिव राजेश रंजन, कोषाध्यक्ष उमेश पाठक, संयुक्त सचिव अनिल कुमार, दिलीप सिंह, कुंदन कुमार सिंह, रुपेश कुमार व अजय कुमार, सहायक सचिव प्रदीप कुमार, राजेश कुमार, संजय कुमार, किशुन गोप, विशाल आनंद, राजीव मोहन व राजन सिन्हा शामिल हैं। संघ के नए सचिव राजेश रंजन ने अपनी पहली प्राथमिकता के बारे में कहा क्रिकेट खेल में सबसे पहले बच्चों पर विशेष ध्यान देते हुए कोचिंग कैंप भी लगाया जाएगा। साथ ही जिले में क्रिकेट खेल के विकास पर अलग से व...