सिमडेगा, मई 18 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जेएससीए के चुनाव में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव श्रीरामपूरी ने जिला प्रतिनिधि पद का चुनाव जीता है। श्रीरामपुरी के जीत पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन एवं जिले के खेल प्रेमियों ने बधाई दी है। विदित है कि श्रीरामपुरी जेएससीए चुनाव में अजयनाथ शहदेव गुट से जिला प्रतिनिधि पद के लिए दावेदारी की थी। इधर श्रीरामपुरी के जीत पर लोगों ने जिले में क्रिकेट के विकास होने की बात कहते हुए बधाई दी है। अपनी जीत पर श्रीरामपुरी ने भी कहा कि पूरे राज्य में क्रिकेट के विकास के लिए कार्य किया जाएगा। उन्होंने जेएससीए के नए अध्यक्ष अजय नाथ शहदेव सहित सभी लोगों को बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...