कोडरमा, अगस्त 27 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। कोडरमा जिला क्रिकेट एसोसिएशन की बैठक झुमरी तिलैया में हुई। अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा, जबकि संचालन सचिव दिनेश सिंह ने किया। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सत्र 2025-26 में इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट, सीनियर क्रिकेट लीग, महिला क्रिकेट टूर्नामेंट, कोडरमा प्रीमियर लीग और अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा। इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के सफल संचालन के लिए सुरेंद्र प्रसाद , विशाल प्रसाद और तहसीन हुसैन को व सीनियर क्रिकेट के लिए सोनू खान और धर्मेंद्र कौशिक को जबकि महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के सफल संचालन के लिए ओमप्रकाश को जवाबदेही दी गई है। इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए एक सितंबर से 15 सितंबर तक छाबड़ा लॉज से रजिस्ट्रेशन फॉर्म ले सकते हैं। स्कूल टूर्ना...