मुंगेर, जून 7 -- मुंगेर, निज संवाददाता। कई साल से विशेषज्ञ चिकित्सक खासकर सर्जन चिकित्सक की समस्या झेल रहे सदर अस्पताल को राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से 03 विशेषज्ञ चिकित्सक उपलब्ध कराया गया है, जो संविदा पर कार्यरत होंगे। जिला को मिले तीन विशेषज्ञ चिकित्सक में 01 जेनरल सर्जन, 01 आर्थोपेडिक सर्जन और एक एमडी मेडिसीन विशेषज्ञ चिकित्सक शामिल हैं। प्रभारी सिविल सर्जन डा.ध्रुव कुमार साह ने बताया कि जिला को मिले 03 में से 02 चिकित्सक क्रमश: एमडी मेडिसीन डा. रजनीश कुमार तथा आर्थोपेडिक सर्जन डा. विशाल कुमार शर्मा ने योगदान कर लिया है। हालांकि जेनरल सर्जन अभी योगदान नहीं किए हैं। योगदान किए चिकित्सकों से रोस्टर बनाकर ड्यूटी लेने का निर्देश अस्पताल उपाधीक्षक को दिया गया है। सिविल सर्जन ने बताया कि नए विशेषज्ञ चिकित्सकों से मरीजों को काफी फायदा होगा...