जमशेदपुर, अगस्त 13 -- सांसद विद्युत वरण महतो ने मंगलवार को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की। सांसद ने विगत दिन झारखंड में पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के तहत आवास प्लस 2018 के संदर्भ में उन्हें एक पत्र सौंपा था एवं आग्रह किया था कि प्रतीक्षारत लाभार्थियों को यथाशीघ्र आवास उपलब्ध कराया जाए, ताकि प्रधानमंत्र के लक्ष्य के अनुरूप सभी को आवास उपलब्ध कराया जा सके। इस संदर्भ में केंद्रीय मंत्री ने सांसद को विस्तृत जानकारी दी। साथ ही उन्हें इस आशय का एक पत्र भी दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास मंत्रालय, देश के ग्रामीण क्षेत्रों में सभी के लिए आवास के उद्देश्य से 1 अप्रैल, 2016 से भारत सरकार की एक प्रमुख योजना, पीएमएवाई-जी को राज्यों के सहयोग से क्रियान्वित कर रहा है। इस योजना का उद्देश्...