नैनीताल, अगस्त 26 -- नैनीताल, संवाददाता। जिला न्यायालय परिसर में बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। बंदरों ने अपर जिला शासकीय अधिवक्ता (एडीजीसी) भरत भट्ट के चेंबर में घुसकर जमकर उत्पात मचाया। एडीजीसी भट्ट ने बताया कि मंगलवार सुबह चेंबर का दरवाजा खुलते ही बंदर भीतर घुस आए और अंदर रखी कई फाइलों को नुकसान पहुंचा दिया। यही नहीं, चेंबर में रखी कुर्सी और अन्य सामान भी क्षतिग्रस्त कर दिया। कोर्ट परिसर में लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से अधिवक्ताओं और कर्मचारियों में रोष है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि शीघ्र प्रभावी कदम उठाए जाएं, ताकि कोर्ट में कार्यरत अधिवक्ताओं, कर्मचारियों व वादकारियों को बंदरों के उत्पात से निजात मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...