रुद्रपुर, नवम्बर 12 -- रुद्रपुर। जिला न्यायालय परिसर में नव नियुक्त पैरा लीगल वॉलंटियर्स (पीएलवी) के लिए चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार से शुरू हुआ। यह प्रशिक्षण 12 से 15 नवंबर तक चलेगा। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला न्यायाधीश सिकंदर कुमार त्यागी ने दीप प्रज्वलित कर किया। जिला न्यायाधीश त्यागी ने पीएलवी को संबोधित करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए सभी प्रतिभागी इसे गंभीरता से लें और अपनी दक्षता बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान ने प्रत्येक नागरिक को समानता का अधिकार दिया है, इसलिए सभी को अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करना चाहिए। न्यायाधीश ने बताया कि विधिक सेवा प्राधिकरण का उद्देश्य समाज के गरीब और वंचित वर्गों को निःशुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि योजनाओं को हकदार तक पहुंचाने में ...