फिरोजाबाद, अप्रैल 29 -- डीएम की अध्यक्षता में सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई। जिसमें लापरवाही सामने आने पर जिला कोऑर्डिनेटर आयुष्मान के वेतन आहरण पर रोक लगाते हुए आरोग्य आयुष्मान मंदिर डाहिनी में कार्यरत प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को नोटिस देकर सेवा समाप्त करने के निर्देश दिए। दीदामई और एका के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी का अनुपस्थित रहने पर एक दिन का वेतन काटने को कहा। डीएम रमेश रंजन ने टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत जिले में चल रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने टूंडला प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को सही प्रकार से कार्य नहीं करने पर फटकार लगाई। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी शिकोहाबाद, सिरसागंज एवं जसराना संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। डीएम ने कहा कि जो भी ट्रांसपोर्टर सैंपल सर्वे के कार्य में लगे हुए हैं, उनको संपूर्ण जान...