मैनपुरी, नवम्बर 22 -- चुनाव आयोग के निर्देश पर शुरू किए गए जिला कॉल सेंटर पर लोगों की शिकायतें आने लगी है। किसी को फार्म न मिलने की शिकायत है तो कोई एसआईआर से संबंध में जानकारी हासिल कर रहा है। एडीएम श्याम लता आनंद ने मतदाताओं से अपील की है कि वह जिला कॉल सेंटर पर किसी भी तरह की समस्या का समाधान हासिल कर सकते हैं। शिकायत दर्ज करा सकते हैं। चुनाव आयोग के निर्देश पर मैनपुरी में 4 नवंबर से एसआईआर की कार्रवाई शुरू कराई गई है। कार्रवाई के दौरान जिले भर में बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं को फार्म वितरित कर रहे हैं और भरे हुए फार्म जमा किए जा रहे हैं। कुछ लोगों को यह शिकायतें हैं कि बीएलओ उनकी समस्याओं को नजरअंदाज कर रहे हैं और समाधान करने के उपाय नहीं बता रहे। ऐसे लोगों के लिए जिला कॉल सेंटर भी शुरू किया गया है। जहां एसआईआर के संबंध में किसी भी तरह ...