रामपुर, अगस्त 25 -- रामपुर,संवाददाता। जिले में अब सिर्फ 35 हजार उपभोक्ताओं के घरों और प्रतिष्ठानों पर स्मार्ट मीटर ही लग पाए हैं,जबकि इस साल अक्तूबर तक 3.83 लाख उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है जो फिलहाल पूरा होता दिखाई नहीं दे रहा है। बिजली अधिकारियों के मुताबिक जिले में स्मार्ट मीटर कम लगने का कारण उपभोक्ताओं का विरोध करना भी बताया जा रहा है। उपभोक्ताओं का कहना है कि मीटर लगने के बाद से बिल अधिक आने लगेगा। जबकि बिजली विभाग का कहना है कि स्मार्ट मीटर से अब खपत सटीक मापी जा रही है। यदि उपभोक्ताओं को मीटर की रीडिंग तेज लगेगी तो उसकी जांच की जाएगी। बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर लगवाने के लिए लगातार जागरूक भी किया जा रहा है। - शहर में जगह-जगह मीटर लगाने का विरोध शहर के कई मोहल्लों में स्मार्ट मीटर लगान...