खगडि़या, जून 23 -- खगड़िया, नगर संवाददाता। शहर के पोस्ट ऑफिस रोड में रविवार को आयोजित एसदेवी व एमएल साहू मेमोरियल प्रथम जिलास्तरीय कैरम चैंपियनशिप 2025 के फाइनल मुकाबला के अंडर 14 वर्ग में देव विजेता बने। जिला कैरम संघ के मानद सचिव जेके जवाहर ने बताया कि जिला कैरम संघ के तत्वाधान में पोस्ट ऑफिस रोड खगड़िया स्थित एक स्कूल में आयोजन किया गया। जिसमें जिला के विभिन्न प्रखंडों के अंडर 14,18 बालक एवं बालिका वर्ग तथा ओपन वर्ग के कैरम खिलाड़ियों ने भाग लिया। फाइनल राउंड के उपरांत सफल खिलाड़ियों में अंडर 14 के बालक वर्ग में शेखपुरा गांव के देव कुमार विजेता तो उसका बड़ा भाई शनि देव उपविजेता बने। वहीं सत्यम कुमार को तीसरा स्थान एवं शतरंज के बेहतरीन खिलाड़ी मानव कुमार को चतुर्थ स्थान से संतोष करना पड़ा। अंडर 18 वर्ग के पीयूष कुमार विजेता बने तो मथुरापुर के ...