साहिबगंज, नवम्बर 21 -- साहिबगंज। जिले के सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की उपस्थिति को बढ़ाने के लिए विभाग ने नये सिरे से पहल शुरू करेगा। जिला के 41 स्कूलों में विद्यार्थियों की 50 प्रतिशत से कम उपस्थिति की रिपोर्ट विभाग सकते में आ गया है। दरअसल, जिला के सरकारी स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति की स्थिति की समीक्षा के दौरान बीते दिनों विभागीय सचिव ने संबंधित स्कूलों में अत्यंत कम उपस्थिति पर नाराजगी जाहिर करते हुए उसे हरहाल में बढ़ाने की हिदायत दी है। समीक्षा के दौरान जिला के 41 स्कूलों की उपस्थिति 50 प्रतिशत से भी कम मिली है। विभाग ने इसे गंभीरता से लेते हुए ऐसे स्कूलों की उपस्थिति कम होने के कारण का पता लगाते उपस्थिति बढ़ाने की चेतावनी दी है। इसके बाद जिला शिक्षा विभाग भी रेस हो गया है। हालांकि यह रिपोर्ट तीन महीने पहले की है। बाद में विद्य...