बिहारशरीफ, जुलाई 15 -- जिला के 4 बच्चे आज होंगे रवाना, अहमदाबाद में होगा ह्रदय रोग का इलाज अब तक ऐसे ह्रदय रोग से पीड़ित 91 बच्चों का कराया जा चुका है मुफ्त ऑपरेशन फोटो : डीपीएम : जिला स्वास्थ्य समिति में ह्रदय रोग वाले बच्चों के साथ डीपीएम श्याम कुमार निर्मल व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। जिला के चार बच्चों का अहमदाबाद में ह्रदय रोग का मुफ्त इलाज होगा। इसके लिए ये चयनित बच्चे बुधवार को पटना के लिए रवाना होंगे। वहां राज्य स्वास्थ्य समिति में रिपोर्ट करेंगे। इसके बाद अन्य जिला के ऐसे ही बच्चों के साथ वे विमान से अहमदाबाद जाएंगे। अब तक ऐसे ह्रदय रोग से पीड़ित 91 बच्चों का वहां सफल मुफ्त ऑपरेशन कराया जा चुका है। जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम श्याम कुमार निर्मल ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बाल हृदय योजनान्तर्गत...