आदित्यपुर, सितम्बर 8 -- सरायकेला। वाहन खरीद कर टैक्स जमा नहीं करने वाले वाहन मालिकों की अब खैर नहीं है। परिवहन विभाग अब वैसे डिफॉल्टर वाहन मालिकों पर कार्रवाई करने की तैयारी में है। विभाग द्वारा वैसे बस व हाईवा मालिकों को नोटिस जारी करते हुए सात दिनों के अंदर टैक्स जमा करने का निर्देश दिया है, अन्यथा कार्रवाई करने की बात कही है। इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी गिरिजा शंकर महतो ने बताया कि जिला के 170 वाहन मालिकों पर लगभग करोड़ों रुपये टैक्स बकाया है। उनके द्वारा टैक्स जमा नहीं किया जा रहा है, जिस कारण उन्हें नोटिस दिया गया है। बताया कि विभाग द्वारा जारी सूची में जिला में सिविल वर्क करने वाली दूसरे राज्य की कंपनी जीकेसी समेत कई सरकारी वाहन भी इस डिफॉल्टर की सूची में शामिल हैं। इन वाहन मालिकों को नोटिस जारी करते हुए सात दिनों के अंदर जमा...