रामगढ़, दिसम्बर 4 -- ध्यानार्थ : जिला के होन्हे को कल्पतरू गांव के रूप में विकसित करने की पहल - शिवालय मंदिर परिसर में विधिवत पूजा-अर्चना के साथ लगा नया कल्पतरु - कार्यक्रम में शामिल लोगों ने सामूहिक रुप से लिया संरक्षण का संकल्प - वन विभाग ने होन्हे में लगाया कल्पतरु गांव होने का साइन बोर्ड दुलमी, निज प्रतिनिधि। आइए आज हम आपको ऐसे युवा से परिचित कराते हैं, जिसने भले ही आकाश में सुराख न किया हो, लेकिन रामगढ़ जिले के एक छोटे से गांव होन्हे की मिट्टी में नए इतिहास की नींव अवश्य रख दी है। निखिल मेहुल, एक किसान परिवार से आने वाले साधारण युवा ने असाधारण लक्ष्य तय करते हुए अपने गांव को कल्पतरू गांव बनाने की पहल की। आज उनके प्रयासों से गांव में सैकड़ों कल्पतरू वृक्ष खड़े होकर इस परिवर्तन के साक्षी हैं। अब निखिल मेहुल के प्रयासों पर वन विभाग उम्म...