बोकारो, अगस्त 13 -- बोकारो l खेल कराटे एसोसिएशन झारखंड का वार्षिक बैठक का आयोजन मंगलवार को नया मोड़ स्थित रिलायंस होटल में संपन्न हो गया l बैठक की अध्यक्षता करते हुए कराटे एसोसिएशन के चेयरमेन सह डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ एएस गंगवार ने कहा वर्तमान समय में छात्राओं को आत्म सुरक्षा को लेकर जिले के सभी स्कूलों में कराटे खेल को बढ़ावा देना जरूरी है l इससे कराटे एसोसिएशन की ओर से जिले के सभी स्कूलों में छात्र व छात्राओं को कराटे खेल का निशुल्क प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की जा रही है l जिससे जिले के छात्र-छात्राएं प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्म सुरक्षा कर सकेंगेl समय की कमी के कारण छात्र मैदान से दूर जा रहे हैं वे हमेशा मोबाइल से चिपके रहने के कारण बच्चों को कराटे खेल से जोड़ने पर बल दिया गया l खेल कराटे एसोसिएशन का विस्तार करते हुए उपाध्यक्ष पद ...