मुंगेर, मार्च 4 -- मुंगेर । निज संवाददाता जदयू जिला कार्यकारिणी की बैठक सोमवार को सोझी घाट स्थित मंगलमूर्ति पैलेस में हुई। जिलाध्यक्ष नचिकेता मंडल की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में जदयू के सभी प्रखंड अध्यक्ष व सभी मोर्चा के अध्यक्ष शामिल हुए। मुख्य अतिथि नवमनोनित जिला के संगठन प्रभारी अंजनी कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि मुंगेर विधानसभा प्रभारी राजेश राणा, जमालपुर विस प्रभारी रामदेव मंडल, प्रदेश महासचिव सौरभ निधि की मौजूदगी में संगठन को पंचायत व बूथ स्तर पर मजबूत करने पर बल दिया गया। जिला संगठन प्रभारी ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के निर्णय के अनुसार 15 मार्च तक जिला के सभी 1034 बूथ पर दस-दस सक्रिय सदस्यों को नियुक्त किया जाना है। जिसका उद्देश्य आगामी चुनाव में 225 के संकल्प को पूर्ण करना तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं केन्द्रीय मंत्री राजीव रंजन...