मधुबनी, सितम्बर 28 -- मधुबनी, एक संवाददाता। जिला के सभी उच्च एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय में वर्ग 9वीं व वर्ग 11वीं की त्रैमासिक परीक्षा और 10वीं व 12वीं की अर्धवार्षिक परीक्षा शनिवार को शांतिपूर्ण और सदाचार मुक्त माहौल में संपन्न हुआ। जिला शिक्षा पदाधिकारी अक्षय पांडेय ने बताया कि इस त्रैमासिक एवं अर्धवार्षिक परीक्षा में विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं भाग लेना अनिवार्य था। इन्होंने कहा कि जिला के सभी उच्च एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के सभी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। परीक्षा का संचालन कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। यह परीक्षाएं विद्यालय स्तर पर आयोजित की गई थी विद्यालय स्तर पर आयोजित की गई थी और छात्र-छात्राओं के स्व मूल्यांकन के लिए थी। एमएससी हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक मिथिलेश कुमार झा ने बताया कि 11वीं व 12वीं परीक्...