मुंगेर, मई 20 -- मुंगेर, निज संवाददाता । जिला के प्रभारी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू सोमवार को मुंगेर पहुंचे। इस दरम्यान भाजपा जिला उपाध्यक्ष शंभू शरण राय के नेतृत्व में समर्थक कार्यकर्ताओं ने डकरा के समीप फूल माला पहना कर भव्य स्वागत किया। प्रभारी मंत्री कार्यकर्ताओं के साथ सर्किट हाउस पहुंचे जहां राजग के कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की। तत्पश्चात संग्रहालय में आयोजित बैठक के लिए प्रस्थान किए। इस दरम्यान पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकसित बिहार के सपना को साकार किया जाएगा। जिला में सभी विभाग की योजनाओं को अमली जामा पहनाया जाएगा। अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। इस अवसर पर भाजपा के सोमू सिंहा, अजीत कुमार छोटी सहित अन्य कार्यकर...