मुजफ्फरपुर, मई 8 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं। लूट और डकैती की कई घटनाओं में वांटेड जिला के टॉप-20 अपराधियों की सूची में शामिल अभिषेक कुमार को बिहार एसटीएफ की टीम ने सरैया में गिरफ्तार किया है। सरैया के लक्ष्मीपुर बहिलवार गांव का रहने वाला अभिषेक बीते साल आठ जुलाई को हुई लूट की वारदात के बाद से फरार चल रहा था। गिरफ्तारी के बाद बिहार पुलिस के अधिकारियों ने उससे गहन पूछताछ की और सरैया इलाके में सक्रिय अपराधी की गतिविधि की जानकारी ली। इसके आधार पर अन्य अपराधियों के सत्यापन और गिरफ्तारी के प्रयास में पुलिस जुटी है। बिहार एसटीएफ के अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार अभिषेक के विरुद्ध मुजफ्फरपुर जिला के विभिन्न थानों में लूट एवं डकैती के कई कांड दर्ज हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...