रामगढ़, फरवरी 20 -- रामगढ़। शहर प्रतिनिधि। जिले के चुटूपालू घाटी की सभी लाईट चालू हो गई है। साथ ही कई ब्लैक स्पॉट्स पर भी सड़क का विस्तार हो रहा है। इसे लेकर हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने बीते लोकसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान भारत के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अध्यक्ष संतोष कुमार यादव सहित अन्य उच्चस्तरीय अधिकारियों से मिलकर उनके समक्ष विस्तारपूर्वक समस्याओं को रखा। साथ ही लिखित आवेदन सौंपते हुए उनसे इन सभी हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के ब्लैक स्पॉट पर तत्काल सुधार करते हुए काम करने का आग्रह किया। रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के चुटुपालू घाटी में सड़क के बीचोबीच अधिष्ठापित सैकड़ों स्ट्रीट लाइट खराब होने के कारण यह क्षेत्र के अंधेरे में डूबा रहता था। इस मामले को भी सांसद मनीष जायसवाल ने गंभ...