अररिया, फरवरी 9 -- सड़क हादसे में हुई मौत पर खिलाड़ियों ने दी श्रद्धांजलि बिना हेलमेट पहने कभी भी गाड़ी नहीं चलाने की अपील अररिया, वरीय संवाददाता अररिया जिला क्रिकेट संघ की ओर से शनिवार को नेताजी सुभाष स्टेडियम में जिला क्रिकेट अकादमी के खिलाड़ियों तथा संघ पदाधिकारियों ने अंडर 16 डिस्ट्रिक्ट टीम के खिलाड़ी रहे अमन मिश्रा की सड़क दुघर्टना में असमय मौत पर दुख व्यक्त की गयी। इस मौके पर दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी। श्रद्धांजलि देते हुए दु:ख की इस घड़ी में उनके परिवार,माता- पिता को दु:ख सहने की शक्ति देने की कामना की गयी। बिहार क्रिकेट संघ के जिला संघों के प्रतिनिधि ओम प्रकाश जायसवाल ने सभी खिलाड़ियों से आग्रह किया कि आप सभी बिना हेलमेट पहने कभी भी गाड़ी नहीं चलाए तथा अपने दोस्तों तथा परिवार के सदस्यों को भी...