गिरडीह, अक्टूबर 31 -- बिरनी। गिरीडीह डीसी रामनिवास यादव सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं। चाहे कोई छोटा कार्यक्रम हो या प्रशासनिक बैठक तुरंत ही फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स प्लेटफ़ॉर्म (ट्विटर) पर उसकी तस्वीरें साझा कर दी जाती है। लेकिन हैरानी की बात यह है कि जिले की अधिकारिक वेबसाइट पर अब भी कई पुराने अधिकारी का नाम और पद दर्ज है। बता दें कि जिले में कई अधिकारियों का स्थानांतरण हो चुका है और नए अधिकारियों ने कार्यभार भी ग्रहण कर लिया है फिर भी वेबसाइट अपडेट नहीं किया गया है। लोगों का कहना है कि जब जिला प्रशासन सोशल मीडिया पर इतनी तत्परता दिखा सकते हैं तो सरकारी वेबसाइट को अपडेट रखना भी प्राथमिकता में होनी चाहिए। महेश वर्मा ने बताया कि डीसी के फेसबुक पर हर कार्यक्रम की झलक मिल जाती है, लेकिन वेबसाइट पर लगता है समय रुक गया है। ज्ञात हो कि सीए...