रामगढ़, दिसम्बर 20 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्र से अब शहरी क्षेत्र की ओर हथियों ने रुख कर दिया है। इस बीच चुटूपालू घाटी, मायाटुंगरी में हाथियों का झुंडा दिखा। इस बीच कुछ देर के लिए वाहनों का आवागमन रोक दिया। हालांकि यहां हाथियों की ओर से किसी को नुकसान पहुंचाने की खबर नहीं है। वहीं बीते दो दिनों से रामगढ़ प्रखंड के छत्तरमांडू स्थित वार्ड-28 और वार्ड-32 में हथियों ने डेरा जमाया है। इस दौरान दोनो वार्ड के कई किसानों के बॉउंड्री और फसल को नुकसान पहुंचाया है। हालांकि वन विभाग लगातार हाथियों को अपने गंतव्य की ओर मोड़ने का प्रयास जरूर कर रही है। लेकिन हाथी बार-बार आबादी वाले क्षेत्र में लौट जा रहे हैं। शुक्रवार शाम 6 बजे हाथियों का एक झुंड छत्तरमाण्डू से कुरुम की ओर जाते देखे गए। जो कुरुम स्थित अनिल रवि के आलू और लहसुन के ...