पलामू, दिसम्बर 24 -- मेदिनीनगर, आनंद कुमार। पलामू जिला मुख्यालय सिटी मेदिनीनगर के भारत माता चौक(साहित्य समाज) स्थित केंद्रीय पुस्तकालय में पुस्तकों को रेडियो तरंग से ट्रैक करने की तकनीक शीघ्र उपलब्ध करा दिया जाएगा। रेडियो फ्रीक्वेंशी आईटेंडिफिकेशन (आरएफआईडी) तकनीक सुलभ कराने के बाद पुस्तकालय को ऑपरेट करने में सहुलियत होगी। इससे पुस्तकों की सुरक्षा के साथ-साथ आसानी से अपनी आवश्यकता के अनुरूप पुस्तकें ढूंढने में मदद मिलेगी। फिलहाल ई-ग्रन्थालय सॉफ्टवेयर से पुस्तकों को ढूंढने, निकासी करने, जमा लेने आदि का कार्य किया जा रहा है। केंद्रीय पुस्तकालय के लाइब्रेरियन मंजीत सिन्हा ने बताया कि आरएफआईडी तकनीक उपलब्ध हो जाने से सदस्यों के साथ प्रबंधन समिति को भी सहुलियत होगी। संबंधित मशीन की कीमत करीब 28 लाख रुपए है। गत अक्तूबर में ही राज्य को सूची भेजी...