बोकारो, सितम्बर 10 -- मंगलवार को चास स्थित आत्मा सभागार में जिला कृषि कार्यालय व आत्मा की ओर से जिला स्तरीय खरीफ कार्यशाला का आयोजन किया गया। उद्घाटन जिला जिला कृषि पदाधिकारी मो शाहिद व अन्य अतिथियों ने किया। इस दौरान कृषि विभाग की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे बीज विनिमय एवं वितरण योजना, बिरसा फसल विस्तार योजना, प्रति बूंद अधिक फसल योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना आदि की जानकारी दी गई। उन्होंने खरीफ मौसम की प्रमुख फसलें धान, मक्का व मूंग की उन्नत खेती तकनीक के साथ-साथ प्रमुख कीट, रोग एवं खरपतवार प्रबंधन पर विस्तृत जानकारी साझा की। भूमि संरक्षण पदाधिकारी शशि रंजन ने मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना, डीप बोरिंग, परकोलेशन टैंक, तालाब जीर्णोद्धार योजना व कृषि यांत्रिकीकरण योजना के बारे में जानकारी दी। कहा कि किसान उन्नत किस्मों का चयन ...