लातेहार, जुलाई 6 -- चंदवा, प्रतिनिधि। जिला कृषि पदाधिकारी अमृतेश कुमार सिंह ने शनिवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में कामता पंचायत अंतर्गत चटूआग गांव के आदिम जनजाति किसानों के बीच मक्का बीज का वितरण किया। इसके उपरांत किसानों के हितार्थ राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं एवं मिलने वाले सुविधाओं की जांच के साथ किसानों की ओर से मिल रही शिकायत के निवारण को लेकर जिला कृषि पदाधिकारी ने चंदवा के विभिन्न कृषि बीज दुकानों का औचक निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने दुकान के संचालकों से दुकान संचालन संबंधी दस्तावेज, बेची जा रही बीज एवं उर्वरा की गुणवत्ता एवं रख रखाव की जांच की। जांच दौरान दुकानों से बीज एवं उर्वरा का सैंपल भी एकत्र किया। उन्होंने कहा कि जांच में जिनके सैंपल में कमी पाई जाएगी, उनके विरुद्ध नियम संगत कार्रवाई की ज...