बेगुसराय, जनवरी 27 -- सिंघौल, निज संवाददाता। विष्णुपुर बेगूसराय स्थित जिला कृषि कार्यालय में भी 76 वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी अजीत कुमार यादव ने झंडोत्तोलन किया। इस अवसर पर विभिन्न सहायक कृषि निदेशक समेत कई विभागीय अधिकारी मौजूद थे। डीएओ ने विभागीय अधिकारियों व कर्मियों को संचालित सभी योजनाओं की जानकारी व लाभ किसानों तक पहुंचाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में औचक निरीक्षण की रफ्तार बढ़ाने की आवश्यकता है ताकि बाजार में मिल रहे बीज, कीटनाशक, खाद आदि की गुणवत्ता बरकरार रहे। घटिया सामान बेचने वाले विक्रेता पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...