सीवान, दिसम्बर 4 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में किसानों को आधुनिक कृषि तकनीक से जोड़ने और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला कृषि कार्यालय परिसर में आत्मा द्वारा 10 से 14 दिसंबर तक चार दिवसीय कृषि मेले का आयोजन किया गया है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मेले को सफल बनाने के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। विभाग के निर्देश पर स्थल सजावट, स्टॉल निर्धारण और आयोजन समिति के गठन की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गई है। जिला कृषि पदाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि इस वर्ष मेले को ज्यादा व्यापक और उपयोगी बनाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मेले में कुल 42 स्टॉल लगाए जाएंगे। जिनमें जिले के विभिन्न प्रखंडों से लाए गए कृषि उत्पादों की प्रदर्शनी, बैंकों के सूचना स्टॉल, कृषि यंत्रीकरण से जुड़े मॉडल, नई किस्म की सब्जियों व ...