मुजफ्फर नगर, मई 6 -- जिला कृषि उपनिदेशक संतोष यादव गांव मंदवाड़ा में युवा प्रगतिशील किसान तैमूर राणा के खेत में पहुंचे। उनके साथ एडीओ रविंद्र पवार, एसएमएस रविंद्र आदि भी मौजूद थे। तैमूर अली के खेतों पर गन्ने के साथ खीरे, प्याज व 56 कद्दू आदि फसलों को देखकर उनकी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि ऐसे किसान अन्य किसानों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। इस मौके पर डॉ. हामिद, समीम सलमानी, राशिद सैफी, शहजाद सैफी, शौकीन सैफी, अशफाक राणा, मुजाहिद खान, संजीव सैनी, सोहेल, सनोवर राणा, इरशाद ठेकेदार, वकील राणा आदि किसान मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...