मैनपुरी, नवम्बर 4 -- जिला कृषि अधिकारी अभिशांक सिंह चौहान ने कस्बा की खाद व बीज की दुकानों का मंगलवार को निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारी ने चार दुकानों से बीज के आठ नमूने लेकर प्रदेश की विभिन्न प्रयोगशालाओं में जांच के लिए भेजा। इस दौरान उन्होंने खाद बीज विक्रेताओं को बिना बिल के किसी भी कंपनी से बीज न खरीदने के निर्देश दिए। कहा कि स्टॉक रजिस्टर का नियमित रखरखाव किया जाए। किसानों को बीज बिक्री के साथ बिल प्रदान करें। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग किसानों को गुणवत्तापूर्ण व प्रमाणिक बीज देने को लगातार जांच कर रहा है। टीम ने कस्बा के रमेश बीज भंडार, राठौर बीज भंडार, तिवारी बीज भंडार, नमन बीज भंडार पर बीज के आठ नमूने एकत्रित कर जांच के लिए भेजे। इस मौके पर उनके साथ पटल प्रभारी संजीव सिंह यादव मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...