पीलीभीत, जुलाई 7 -- पीलीभीत, संवाददाता। जिला कृषि अधिकारी नरेन्द्र पाल ने उर्वरक के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। उन्होंने यादव खाद भण्डार बरखेडा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय प्रतिष्ठान पर 52 बैग यूरिया, 32 बैग एनपीके, 116 बैग, एमओपी, 145 बैग एसएसपी पाये गये है, जो कि पीओएस से मिलान कर रहे है। प्रतिष्ठान पर स्टाक बोर्ड पर उर्वरक की स्थिति अंकित थी। स्टाक रजिस्टर और स्टाक बिकी रजिस्टर पूर्ण पाया। गंगवार फर्टिलाइजर एजेन्सी बरखेडा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय प्रतिष्ठान पर 186 बैग यूरिया, एनपीके 00 बैग, 203 बैग एसएसपी पाउडर, 551 बैग एमओपी के पाये गये। प्रतिष्ठान पर स्टाक बोर्ड पर उर्वरक की स्थिति दर्ज थी। स्टाक रजिस्टर और स्टाक बिकी रजिस्टर पूर्ण पाया। मोहित बीज भण्डार, बरखेडा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय प्रतिष्ठान प...